यह तस्वीर जो आप देख रहे हैं वह ग्राम तर्रा के चंडी मंदिर गर्भगृह की तस्वीर है सर्वप्रथम मैं पुनः मां कालरात्रि को प्रणाम करता हूं मां कालरात्रि को नवरात्र के 7 वें दिन पूजा जाता है मां कालरात्रि का रूप देखने में तो भयानक है परंतु भक्तों के लिए भयंकर नहीं है बल्कि पाप करने वाले राक्षसों के वध करने हेतु मां काली ने यह रूप धरा था 10 महाविद्या की देवी मां काली को भारत देश के 2 राज्यों असम एवं पश्चिम बंगाल में ज्यादातर पूजा जाता है "आपको जानकर आश्चर्य होगा की पश्चिम बंगाल में दीपावली के दिन मां लक्ष्मी पूजा न कर काली पूजा की जाती है" असम में मां कामाख्या का मंदिर है जो बहुत विख्यात मंदिर है बताना चाहूंगा पश्चिम बंगाल में मां कालरात्रि का एक विशाल मंदिर है जिसका नाम दक्षिणेश्वरी काली मंदिर है इस मंदिर पर एक फिल्म भी बन चुकी है दक्षिणेश्वरी मां काली
मां कालरात्रि महाकाली 10 महाविद्या की देवी हे मां कालरात्रि महाकाली मां आपका परम भक्त आयुष कुमार सोनी आपको एक बार पुनः दंडवत प्रणाम करता है मां कालरात्रि यदि मुझसे कोई भूल हो गई हो तो मैं आपसे क्षमा चाहता हूं 🙏
🙏 जय मां काली 🙏
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें जरूर बताइए
नाम - आयुष कुमार सोनी
मोबाइल नंबर - 7869021633
ईमेल - ayushtarra@gmail.com
वेबसाइट - aayushkumarsoni.blogspot.com
Comments
Post a Comment